चिराना [मुकेश सैनी ] कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वाईन-फ्लू रोग के बचाव के लिए काढ़ा पिलाया गया। वर्तमान समय में प्रदेश में स्वाईन-फ्लू का प्रकोप बढ रहा है संक्रमक रोगों से बचाव के लिए विद्यालय प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मे आज स्वाईन-फ्लू एवं संक्रमक रोगों से बचाव के लिए जानकारी, बचाव के लिए उपस्थित छात्र छात्राओं को सामुहिक प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। वैद्य ने बताया कि स्वाईन-फ्लू रोग का प्रभाव हमारे श्वसन-तंत्र विशेषकर फेफडों पर अधिक होता है अतः अनुलोम-विलोम का निरन्तर अभ्यास करने से हमारा श्वसन संस्थान मजबूत होता है । इस अवसर पर काढा बनाकर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एवं स्कूल स्टाफ को पिलाया गया ।