जिला कलेक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संदेश नायक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नये सदस्यों का नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप मे नामांकन किया जायेगा। उन्होने बताया कि नागरिक सुरक्षा के सदस्य (स्वयंसेवक) मामूली तौर पर स्वेच्छा और अवैतानिक हैसियत में सेवा करेंगे। नायक ने बताया कि नामांकन हेतु इच्छुक अभ्यार्थी जिनका आचरण उत्तम हो व आयु सीमा 18 वर्ष 40 वर्ष के मध्य हो, नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप मे नामाकन हेतु दिनांक 31.01.2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही नामांकन आवेदन पत्र लेने हेतु कलेक्ट्रेट,चूरू के परिसर में स्थित पार्क में निम्नलिखित दस्तावेजों यथा पासपोर्ट साईज फोटो, आयु संबंधि प्रमाण पत्र/अंकतालिका/टी.सी जिसमे आयु का मान्य प्रमाण हो, शैक्षण्धिक योग्यता संबंधि प्रमाण पत्र (कम से कम प्राथमिक स्तर), चूरू जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांतानुसार उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आने जाने का तथा नामांकन के बाद प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित मानदेय के अतिरिक्त किसी तरत का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि गौताखोर/तैराक दो वर्ष पुराने वाहन चालक लाईसेंस, एनसीसी-सी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउड गाईडस के सदस्यो को प्राथमिकता दी जावेगी।