चिराणा [मुकेश सैनी ] प्रदेश में स्वाईन-फ्लू का प्रकोप बढ रहा है इसको मध्येनजर रखते हुए संक्रमक रोगों से बचाव के लिए विद्यालय प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सरस्वती माध्यमिक विद्यालय खारिया मोदी की ढाणी चिराणा मे आज स्वाईन-फ्लू एवं संक्रमक रोगों से बचाव के लिए जानकारी, बचाव के लिए उपस्थित छात्र छात्राओं को सामुहिक प्राणायाम का अभ्यास तथा क्वाथ पान वैद्य चन्द्रकान्त गौतम के द्वारा करवाया गया। वैद्य ने बताया कि स्वाईन-फ्लू रोग का प्रभाव हमारे श्वसन-तंत्र विशेषकर फेफडों पर अधिक होता है अतः अनुलोम-विलोम का निरन्तर अभ्यास करने से हमारा श्वसन संस्थान मजबूत होता है रक्ताल्पता के लिए गिलोय, पुनर्नवा, हरी सब्जिया, पपीता,चीकू, अनार,तथा चिकित्सक से परामर्श कर दवा का प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर 313 लोगो को काढ़ा पिलाया गया।