विजेताओं को मिलेंगे 6300 रुपये के पुरस्कार
झुंझुनूं, सोमवार को जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा जिसमें भागीदारी करने वाले अलग अलग श्रेणियों के विजेताओं को 6300 रुपये की राशि के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल एवं प्रिंसिपल मोरारका कॉलेज और जिला खेल अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाओं और तैयारियो लिये आदेशित किया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चार श्रेणियां बनाई गई है प्रथम श्रेणी में कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स, दूसरी श्रेणी में कॉलेज के स्टूडेंट्स को रखा गया है तीसरी श्रेणी में आमजन को रखा गया। तथा चौथी श्रेणी में बालिकाओं और महिलाओं को रखा गया है। डॉ डांगी ने बताया कि मैराथन को कलेक्टरेट से जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी सोमवार सुबह सात बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो रोड़ न एक से बस डिपो, जेपी जानू स्कूल, जेके मोदी स्कूल के सामने से मोरारका कॉलेज में सम्पन होगी। जहां पर विजेताओं पुरस्कृत किया जायेगा। विजेताओं के चयन के लिए जिला कलेक्टर कुड़ी ने खेल अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी या उनका प्रतिनिधि और प्रिंसीपल मोरारका कॉलेज की कमेटी का गठन किया है। जो विजेताओं के नाम चयन कर सीएमएचओ को डेंगे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग श्रेणी में कुल 6300 रुपये के पुरस्कार प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है।