चिकित्साचुरूताजा खबर

चिंरजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे 11 हजार तक का इनाम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया

चूरू, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार राशि जीत सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्प्रीति संस्थान के सहयोग से हो रही चिरंजीवी ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2022 है। चिरंजीवी योजना के बारे में अपने अनुभव व योजना के लाभ आमजन सीधे ऑनलाइन प्रतियोगिता में विडियो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति योजना के फायदे, रजिस्ट्रेशन के तरीके व परिवार तथा साथी को योजना में मिले लाभ के बारे में 30 से 1 मिनट का विडियो बनाकर कर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर सकता है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता में सोशल मीडिया एकाउंट पर सबसे ज्यादा देखे गये विडियो, सबसे ज्यादा लाइक व रि-टवीट विडियो पर 11 हजार का इनाम मिलेगा। विडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हैश टैग चिरंजीवी राजस्थान 2022 (#chiranjeevirajasthan2022 ) अनिवार्य रूप से साथ लेते हुये अपलोड करना होगा। इसी तरह चिरंजीवी ऑनलाइन पेटिंग बनाने या नारा लिखने पर नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में बाल श्रेणी में 8 से 18 वर्ष और सीनियर में 18 से अधिक आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button