झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चिड़ावा में अन्नपूर्णा दूध योजना की कार्यशाला

अन्नपूर्णा दूध योजना को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला हुई। उपखण्ड अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो जुलाई से शुरू होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। योजना के अनुसार दो जुलाई से क्षेत्र के सरकारी स्कूलों व मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन मिड-डे-मील में दूध का वितरण किया जाएगा। कार्यशाला में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मार्गदर्शक के रूप में सुदृढ़ करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से लैपटॉप वितरित किए गए। कार्यशाला का संचालन सहायक लेखाधिकारी महेश धायल ने किया। कार्यशाला में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मानसिंह डांगी, एबीईईओ सुनीता चौधरी ने भी योजना के बारे में बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button