सीटू का स्थापना दिवस सीटू के वरिष्ठ नेता कामरेड भगवान सिंह द्वारा झण्डारोहण करने के साथ शुरू हुआ। किशन सिंह स्मृति भवन में हुई सेमिनार को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड हजारीलाल शर्मा ने कहा है कि देश में मजदूर आंदोलन को धार को नई दिशा देने के लिए 30 मई 1970 को कोलकाता में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटों की स्थापना हुई थी । भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू का जिला कार्यालय में गुरुवार को 49 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। इस मौके पर सीटू जिला महामंत्री सोहन भामू ने 49 वां स्थपना दिवस के मौके पर श्रमिकों के वर्ग संघर्ष तेज करने व उदारवादी नीतियों के खिलाफ असंगठित मजदूरों को सीटू के झंडे के नीचे लाकर न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, ठेका श्रमिकों को समान काम के लिए समान वेतन देने की बात पर संघर्ष के लिए आह्वान किया। वैज्ञानिक दृष्ष्टिकोण अपनाते हुए मजदूर वर्ग को राज सत्ता तक पाने के लिए निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया। सीटू के जिला सचिव सांवरमल यादव ने भावी राज्य कमेटी के निर्णयों की जानकारी दी तथा सीटू जिला केन्द्र के कार्यक्रमों में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। सरकारों ने तमाम दमनात्मक कदमों का सामना करते हुए सीटू ने मजदूरों के हितों में 16 अखिल भारतीय हड़तालों का आयोजन किया । मौजूदा दौर में चल रहे आंदोलन को 5 दिसंबर 2018 को दिल्ली में ऐतिहासिक रैली से चरम पहुंचाया जाएगा ।