कस्बे में टूटी सडक़ों के पुनर्निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि कल्याणजी मंदिर से लेकर परमहंस पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा के मंदिर तक सडक़ को सीवरेज लाइन डालने के लिए तोड़ दिया गया लेकिन उसे वापस नहीं बनाया गया। प्रत्येक गुरूवार को इस मार्ग से हजारों लोग बावलिया बाबा के दर्शन करने जाते हैं लेकिन गहरे गड्ढों व गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन डालने के बाद सडक़ पर केवल लीपापोती के अलावा कुछ नहीं किया गया। जबकि इस मार्ग पर कल्याणजी मंदिर के अलावा बालाजी मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, चौरासिया मंदिर, बोडिया कुआ, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, श्रीश्याम मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गायत्री मंदिर, गोगाजी मंदिर, शमशान घाट आदि पवित्र स्थानों के लिए हजारों लोगों का आवागमन रहता है। गुरूवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है और लगभग दस हजार लोग एक दिन में इस मार्ग से गुजरते हैं। इसके बावजूद इसकी उपेक्षा की जा रही है। विहिप के आशीष जांगिड़ व वार्ड पार्षद संदीप गोदारा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिन में सडक़ का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया तो नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।