बीडीके अस्पताल ने की सर्वाधिक कमाई
झुंझुनूं , उप जिला अस्पताल चिड़ावा ने फिर जिले में सर्वाधिक मरीजों को मुख्य्मंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि सोमवार को जारी रैंकिंग में मई माह में उप जिला अस्पताल चिड़ावा ने योजना में सर्वाधिक टीआईडी जनरेट मरीजों को लाभ दिया। उन्होंने बताया कि एसडीएच चिड़ावा ने मई माह में 1045 लोगो को लाभ देकर राशि रू 24 लाख 52 हजार 50 की आय की अस्पताल करवाई। जबकि बीडीके जिला अस्पताल ने 940 लोगों को लाभ देकर सर्वाधिक राजस्व 54 लाख 88 हजार 400 प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर चिड़ावा पीएमओ डॉ सुमन लता कटेवा और बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ डॉ संदीप पचार ने पूरे स्टॉफ को बधाई देते हुए आगामी दिनों में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।