विभाग के अधिकारियों से पूर्व विधायक ने की चर्चा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भीषण गर्मी में राजलदेसर कस्बे की चल रही पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। कस्बे के महर्षि दधीचि आश्रम में हुई वार्ता में विभाग के एक्सईएन रामकुमार चाहिल, एईएन विजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता रामनिवास जाट सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कस्बे के वार्डों में चल रही पानी की समस्या से विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित टैंकर से भी कई वार्डों में पेयजल नहीं पहुंच रहा है। वहीं कई ट्यूबवैल भी खराब है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि अमृत योजना के तहत कस्बे में तीन टंकियां स्वीकृत करवाई गई है, जिससे अधिकांश समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शीघ्र ही वंचित स्थानों पर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए तथा खराब ट्यूबवैल को दुरूस्त करवाया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। साथ ही लिकेज की समस्याओं का भी समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर भाजपा नेता पवन बोथरा, पालिका प्रतिपक्ष नेता दीनदयाल स्वामी सहित कई लोग उपस्थित थे।