बी एड/ बीएसटीसी के विद्यार्थियों ने
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे के एसबीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी एड/ बीएसटीसी के विद्यार्थियों ने घर पर रहते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में चित्रकारी और पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किया। एसबीएन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ मुकेश ब्लडवाल एमडी प्रदीप धायल व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के जाट के निर्देशानुसार व्हाट्सएप ग्रुप, जूम ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव जागरूकता पेंटिंग और चित्रकारी के रूप में उकेरा। बी एड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अंकित सैनी कोरोना वायरस फाइटर डॉक्टर पुलिस एवं सफाई कर्मियों की चित्रकारी व पेंटिंग बनाकर उनके कर्तव्य और समर्पण को सलाम किया तथा मास्क पहनकर सोशयल डिस्टेंस बनाकर घर पर रहे सुरक्षित रहें जागरूकता का संदेश दिया। बी ए फाइनल ईयर का विद्यार्थी विकास कुमार कुमावत ने भारत के मानचित्र को पेंटिंग और चित्रकारी के माध्यम से लॉक डाउन की सतत पालना एवं आरोग्य सेतु एप की पहल को आगे बढ़ाने का संदेश प्रचारित किया।