गत एक पखवाड़े से कस्बे में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियां उसके साथ ही लूटपाट के साथ कस्बे में हुई हत्या के बाद से तो मानो कस्बे वासियों का पुलिस से विश्वास ही उठ गया और रविवार को कस्बे के विभिन्न वार्डों की सैंकड़ों मातृशक्तियों ने कस्बे की लिंक रोड़ पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सडक़ जाम से पूर्व विरोधकर्ता विधायक अभिनेश महर्षि के निवास पर पहुंचे और लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग विधायक महर्षि से की परन्तु इस दौरान किसी बिन्दु को लेकर महर्षि के साथ चल रही चर्चा अचानक विरोध में बदल गई और देखते देखते प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी और विधायक से उलझ पड़ी। इसके पश्चात विधायक निवास से चंद कदमों की दूरी पर स्थित लिंक रोड़ पर आकर प्रदर्शनकारी महिलाएं और पुरूष आकर बैठ गये व सडक़ पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर थाना इंचार्ज हरजींद्रसिंह मय पुलिस जाब्ते पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही जनता को समझाया परन्तु आक्रोशित मातृशक्ति टस से मस नहीं हो रही थी और गत तीन चार दिनों से उनके वार्ड में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने तथा शीघ्र ही चोरों को पकडऩे की मांग की। इस दौरान सूचना पाकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द चाकलान भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने प्रदर्शन कर रही मातृशक्ति व व्यक्तियों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मौके पर उपस्थित थाना इंचार्ज से भी वार्ता की और शीघ्र चोरियों का खुलासा करने व पुलिस की गश्त को मजबूत करने आदि सुझाव दिये। इस दौरान प्रदर्शन कर रही मातृशक्तियां पुन: आक्रोशित हो गई और जिस पर थाना इंचार्ज ने नरमाई से महिलाओं से वार्ता की और आगामी 7 दिनों में चोरियों का खुलासा करने तथा पुलिस गश्त को और अधिक मजबूत करने व जिन वार्डो के वाशिंदे ज्यादा प्रभावित है वहां पर विशेष पुलिस व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। थाना इंचार्ज की समझाईस व ब्लॉक अध्यक्ष चाकलान की समझाईस काम आई और प्रदर्शनकारी मातृशक्तियों ने सडक़ पर से जाम हटाया।