26 फरवरी को चूरू के पुलिस लाइन मैदान में 7 फीट उंचे मंच से पीएम मोदी 2 लाख लोगों को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी का मंच 28 फीट चौड़ा व 48 फीट लंबा होगा। जहां से प्रधानमंत्री मोदी 12 विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले करीब दो लाख लोगों को संबोधित करेंगे। सुरक्षा की अगर बात करें तो पीएम मोदी की सभा पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की कमान एसपीजी के एआईजी अमित कांबले सहित अन्य अधिकारियों ने आज सम्भाल ली है। 26 फरवरी तक सभास्थल और हैलीपेड पर किए जाने वाले सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाऐं अब एसपीजी के घेरे में रहेगी। एसपीजी ने आज हैलीपैड से सभास्थल तक पहुंचने के रास्ते पर लगाए जाने वाले बेरिकेड्स के बारे में जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। पीएम की सभा को लेकर आने वाले एसपीजी, आईपीएस, एएसपी, इंस्पेटर के अलावा करीब 3300 हैंड कांस्टेबल, कांस्टेबल, एआरटी व क्यूआरटी आदि के जवान चूरू पहुंच रहे है। इनके रहने के लिए पुलिस की ओर से शहर के लगभग सभी मुख्य होटलों व धर्मशालाओं को बुक कर लिया गया है। पीएम की यात्रा को लेकर डीएसपी कार्यालय में विशेष पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है। शहर में अन्य जिलों से आने वाले हर वाहन की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर अति.मुख्य अभियन्ता एसपी शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता रामहेत मीणा व अधीशाषी अभियन्ता राजेश कुमार आदि ने सभास्थल का निरीक्षण किया।