संस्था सचिव डॉ.संदीप ढूकिया ने बताया
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा किसमस की झांकिया सजाकर अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने फेयरी बनकर डांस एवं सांता द्वारा बच्चो को कैंडिज और गिफ्टस दिये। किसमस के साथ-साथ न्यू ईयर भी मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने रेट्रो बॉलीवुड थीम पर प्रस्तुती दी छात्राओं ने किसमस हिप-हॉप पर शानदार प्रस्तुती दी। संस्था सचिव डॉ.संदीप ढूकिया ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहां हम सभी त्यौहार मनाते हैं और अपनी संस्कृति के साथ-साथ अन्य संस्कृतियों को भी समान रूप मानते है सभी छात्र-छात्राओं को भी ऐसा व्यवहार विकसित करने की प्ररेणा देते है।
इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने सभी छात्र-छात्राओं को केक काटकर व कैन्डिज वितरित कर किसमस व नववर्ष की शुभकामानायें दी, इवेन्ट मनेजमेन्ट प्रभारी व हाउस प्रभारियो को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में मानसिंक एवं कलात्मक रूचि का विकास होता है। इस अवसर के अंत में स्टाफ मैम्बर के द्वारा सरप्राइज सांता बनकर छात्र – छात्रों में कैन्डिज वितरित की अपने शिक्षकों को सांता के रूप में देखकर छात्र-छात्राऐं अति प्रफुल्लित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी राजेश मांडिया, जाकिर नकवी, डॉ. प्रियंका, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।