सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] चुनाव नतीजे सट्टा मार्केट के उलट आने के बाद सट्टा बाजार में खलबली मच गई सट्टा कारोबारी भूमिगत हो गए। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत को लेकर करीब तीन सौ करोड़ का सट्टा लगा हुआ था। लेकिन चुनाव नतीजों में भाजपा के सुभाष पुनियां की जीत के बाद कस्बे के सट्टा व्यापारी भूमिगत हो गए सट्टा लगाने वाले गांवों के लोग अपना हिसाब लेने के लिए आ रहे है लेकिन उनको भुगतान के लिए दस से पन्द्रह दिन का आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं गांवों के भोले भाले लोगों का कहना है कि हमने पहले रूपए जमा करवाए है सट्टा करते समय हमें परिणाम आने के दुसरे दिन हिसाब करने के लिए बोला था लेकिन अब सट्टा कारोबारी अपना रंग बदल रहे है ऐसे में सट्टा करने वाले लोग असमंजस की स्थिति में है उनका कहना है कि हमें कुछ भी करना पड़े हम पुरे रूपए लेकर रहेगें।