झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं का समापन

गत सात दिनों से गुढ़ा गौडज़ी स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद अंतरसदनीय प्रतिस्पर्धाओं का समापन विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल, सचिव ललित अग्रवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पिछले सात दिनों में विद्यालय के स्पोट्र्स स्टेडियम में 100, 200, 400 मीटर रेस, रिले रेस, शॉट पुट, लंबी कूद, ऊँची कूद, ट्रिपल जंप, फ्रॅाग जंप, स्पून रेस, जलेबी दौड़, बैलून ब्रेक रेस, फिल इन द बैकेट पिंगविन रेस, शेक रेस, तीन टांग दौड़, बाधा दौड़ ब्लाइंड रेस सहित 44 प्रकार की खेल स्पर्धाएं हुई। सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों की भी अच्छी उपस्थिति रही। सभी अभिभावकों व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल ने कहा कि खेलों से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। हमें विश्व को खेलों के जरिए देखने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने अपने संबोधन में कहा कि अध्ययन के साथ-साथ व्यायाम व खेल मनुष्य के सर्वांंगीण विकास में सहायक है। प्रतिस्पर्धाओं के अंत में ग्रुप -ए में छात्र वर्ग से छात्र गुलशन डूडी, यमन जैन, आकाश व छात्रा वर्ग से छात्रा शिवानी, जयप्रिया जानू को बेस्ट एथलीट का सम्मान दिया गया। सर्वाधिक पदक जीतने में शिवालिक सदन प्रथम स्थान पर रहा, अरावली सदन द्वितीय व उदयगिरी सदन तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल ने शैक्षिणक सत्र 2019-20 की स्पोट्र्स मीट में नई स्पर्धाओं को जोडऩे की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में स्पोट्र्स कैप्टेन गुलशन डूडी ने वोट ऑफ थैंक्स कहकर सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button