जयपुर रोड़ स्थित शक्ति पैलेस होटल में उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं भारत पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक दिलीप कुमार मीणा ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत भारत में पांच करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य था जिसमें चार करोड़ पांच लाख बैंयासी हजार लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से करीब तीन करोड़ 56 लाख चयनित पात्रों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अब आठ करोड़ कनेक्शन देने के लक्ष्य के साथ एक बार फिर भारत सरकार उज्ज्वला प्लस योजना के माध्यम से पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों को लाभान्वित करने का काम कर रही है। इस अवसर पर उपस्थित सांसद राहुल कस्वां ने बताया की देशभर में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जायेगा।