जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को आईटी केन्द्र में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 20 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिनमें से 8 मामले लम्बित हैं तथा 12 मामलों को निस्तारण कर दिया गया है।
उन्होंने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्र में कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करें, जिससे कि क्षेत्र की शिकायतों का निचले स्तर पर ही समाधान संभव हो सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि समिति के समक्ष पेश होने वाले प्रकरणों को पूर्ण दस्तावेजों एवं तथ्यों सहित ही पेश करें, ताकि उन प्रकरणों पर समय रहते कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि आमनागरिक को उनकी परेशानी से जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिये कार्यो के निस्तारण में गति लानी होगी।
अतिरित जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा ने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि राज्य सरकार का न्याय आपके द्वार कार्यक्रम एक मई से 30 जून तक आयोजित किया जायेगा। इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दें ताकि लोगों के मामलों को राजीनामें से निपटाया जा सकें। उन्होंने उन प्रकरणों को भी निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिये जिनकी अभी तक भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि 24 अप्रेल को पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन प्रभात फेरिया, मॉर्निंग वाक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, अति. जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिया, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।