जिले के रतननगर थानांतर्गत गांव नाकरासर में सोमवार को दिनदहाड़े बैंक में घुसकर तीन बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गोली मारने की वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से गुस्साये बैंककर्मी मंगलवार को सडक़ों पर उतर आये। बैंकों की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैंककर्मियों ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के सर्मथन में बैंक कर्मियों ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया। बैंककर्मियों का कहना है कि बैंक कर्मियों की सुरक्षा यहां भगवान भरोसे है, ग्रामीण इलाकों में बैंककर्मियों की सुरक्षा के सरकार इंतजाम करे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह कि घटनाओं की पुनरावृति हुई तो बैंककर्मी जन आन्दोलन करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को कार में सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने नाकरासर के बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर पवन दाधीच को अपना निशाना बनाया और फायरिंग कर दी, गोली सीधे बैंक मैनेजर पवन दाधीच के पेट में लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। अभी जयपुर में पवन दाधीच का इलाज चल रहा है।