खेलकूदचुरूताजा खबर

चूरू एकेडमी और यंग स्टार रतनगढ़ में होंगी खिताबी भिड़ंत

समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से स्थानीय रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 36वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन चूरू एकेडमी और यंग स्टार क्लब रतनगढ़ ने अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सुबह पहला सेमी फाइनल मैच राजगढ़ एकेडमी और चूरू एकेडमी के मध्य खेला गया । राजगढ़ एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए चूरू एकेडमी ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 101 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में राजगढ़ एकेडमी 70 रन ही बना सकी और चूरू एकेडमी ने 31 रन से मैच जीत लिया । चूरू एकेडमी के मुकेश जांगिड़ को 40 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा सेमी फाइनल विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ और यंग स्टार क्लब रतनगढ़ के बीच खेला गया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार ने निर्धारित 15 ओवर में माजिद के 50 रनों की मदद से 154 रन बनाए। इसके जवाब में विक्टोरिया की टीम 98 रन रन ही बना पाई और यंग स्टार ने 56 रन से मैच जीत लिया। यंग स्टार के माजिद को अर्द्ध शतक लगाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । इससे पूर्व मैच देखने आए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों का सोसायटी परिवार द्वारा स्वागत किया गया । शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच चूरू एकेडमी और यंग स्टार क्लब रतनगढ़ के मध्य होगा । मैच के पश्चात समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां, चूरू जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा, योगेश तिवाड़ी व जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया के आतिथ्य में आयोजित होगा ।

Related Articles

Back to top button