ताजा खबरसीकर

सीकर में होम वोटिंग का दूसरा दिन, दिव्यांग दंपति ने कहा – होम वोटिंग से वोट डालने की प्रक्रिया हुई आसान

सीकर, लोकसभा आम चुनाव के तहत होम वोटिंग के दूसरे दिन शनिवार को वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। सभी ने निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन कार्यालय सीकर द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना की। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में भाग संख्या 224 की 101 वर्षीया मतदाता सुगन कँवर ने अपने घर से मतदान किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के इस नवाचार से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 1957 के आम चुनाव से लगातार अपने मतदाधिकार का उपयोग कर रही हैं। इस बार वृद्धावस्था के कारण उनका केन्द्र तक जाना मुश्किल था, लेकिन होम वोटिंग की इस पहल से उन्होंने घर बैठे ही अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी जय कौशिक ने बताया कि सीकर शहर के खटीकान मोहल्ले के रहने वाले दिव्यांग दंपति ने घर बैठे अपने वोट डाले। दिव्यांग ओमप्रकाश ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की घर बैठे वोट डलवाने की यह प्रक्रिया काबिल-ए-तारीफ है। पहले पति-पत्नी को वोट डालने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था और घंटों तक लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब वोट डालने की प्रक्रिया आसान हो गई है।

Related Articles

Back to top button