विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जिले में अभ्यर्थियों द्वारा नामजदगी दाखिल कराने के पांचवे दिन शुक्रवार को 10 अभ्यार्थियों द्वारा 13 नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से मनोज कुमार (बसपा), तारानगर विधानसभा क्षेत्र से निर्मल कुमार (सीपीएम) व अनुपाल सिंह (क्रांति जनशक्ति पार्टी), सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से भूपेन्द्र सिंह (निर्दलीय), चूरू विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र नारायण पांडे (निर्दलीय), रतनगढ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश (एपीओआई), मो.शबीर (निर्दलीय), अशोकसिंह राठौड़ (रावणा राजपूत) (निर्दलीय) ने एक-एक नामजदगी का पर्चा दाखिल कराया है। रतनगढ विधानसभा क्षेत्र से रोहताश कुमार (निर्दलीय) ने दो नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है तथा सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र से भंवर लाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) ने तीन नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 18 अभ्यार्थियों द्वारा कुल 24 नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये गये है।