ताजा खबरसीकर

सीकर में पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल किये

विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर (32) से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से जरीना बानो पत्नी अरशद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ (33) से इण्डियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) से गोविन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह ने चार नामांकन पत्र, शुभकरण बिवाल पुत्र ननकूराम बिवाल ने डीकेडी से, भवानी सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धोद (34) से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से भरत सिंह पुत्र औंकार सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर (35) से बीआरएसपी से बजरंग लाल शर्मा पुत्र कन्हैंयालाल जोशी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दांतारामगढ़़ (36) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हरीश चन्द कुमावत पुत्र दुलीचन्द ने दो नामांकन पत्र, विजेन्द्र पुत्र जगदेव ने निर्दलीय, एपीओआई से प्रहलाद बरवड़ पुत्र मोहरू राम, बीवीएचपी से महावीर प्रसाद कुमावत पुत्र हरिराम कुमावत ने दो नामांकन पत्र, अमराराम पुत्र दल्लाराम ने कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ माक्र्सवादी (सीपीएम) से दो नामांकन पत्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खण्डेला (37) से निर्दलीय हरिराम पुत्र मुरलीराम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना (38) से सतीश ईन्शा पुत्र मान सिंह निर्दलीय ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर से किसी भी अभ्यर्थी ने कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये हैं। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर (सोमवार) तक नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, इसके बाद 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button