भारतीय सेना की ओर से 29 अक्टूबर को सिविल पुलिस लाईन चूरू में आयोजित होने वाली गौरव सैनानी रैली में जिले के हजारों पूर्व सैनिक, विरांगना व सैनिक विधवाएं शामिल होंगी। जिनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सेना की ओर से पहली बार होने वाली रैली के लिए सिविल पुलिस लाईन में तैयारियां जोराें पर है। सेना के अधिकारी ने बताया कि रैली में सभी अभिलेख कार्यालयों का स्टाफ एवं पूर्व सैनिकों की पेंशन, सेना से संबधित अन्य प्रकरणों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर पहुंचने के लिए पूर्व सैनिकों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान शहीद विरांगना, युद्ध विकलांग सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। तैयारियाें को लेकर गुरुवार को पुलिस लाईन चूरू में मराठा बैंड ने रिहर्सल की व सैनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गौरव सेनानी रैली की पूर्व तैयारियों के संबंध में सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को सिविल पुलिस लाईन में निरीक्षण किया । पुलिस लाईन में पांडाल व टेंट लगाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए छोटी से छोटी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में लगे है। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। रैली में आयुर्वेदिक, मेडिकल तथा प्रतिभोज की सुविधा निःशुल्क सेवा दी जायेगी तथा रैली में सीएसडी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। गौरव सेनानियों व उनके परिवार को रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए जिले में करीबन 30 बसों की व्यवस्था की गई है।