विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए आमजन को जागरुक बनाने एवं मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत पुलिस प्रांगण, चूरू में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने सात दिसम्बर को होने वाले राज्य विधानसभा के चुनावों में सभी नव मतदाता छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने का आव्हन किया। मतदाता जागरुकता शपथ समारोह में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन भय मुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कटिबद्ध है। शपथ समारोह में चूरू की स्वीप एम्बेस्डर मंजूबाला स्वामी ने महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नवाचार कार्यक्रमों से मतदाता जागरुकता को बढावा मिलता है। शपथ समारोह में स्काउट, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, पुलिस सहित कई विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।