रेलवे स्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र क्लाईमेट चेंज कॉन्फ्रेंस जो कि पोलेण्ड के काटोवाईस में 3 से 14 दिसम्बर के मध्य आयोजित कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सामाजिक उद्यमिता सलाहकार एचडीआई एवं अधिवक्ता प्रदीप पुनिया का भाग लेने जाने पर पूनियां का शहरवासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदीप पूनिया इस कांफ्रेंस में कलाईमेन्ट चेंज एण्ड इट्स इम्पेक्ट ऑन एग्रीकल्चर इन इण्डिया विषय पर अपना प्रस्तुति देंगे। वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन समस्त मानव जाति एवं पारिस्थितिकी तंत्र के लिण् चिन्तन का विषय है। जिस पर विभिन्न विशेषज्ञ एवं सरकारें प्रतिवर्ष नीतियों का प्रतिपादन एंव अनुशीलन करती है।