जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी में सुनो कहानी नन्हों की जुबानी प्रतियोगिता का आयोजन किया। रोमांचक और रुचिकर इस कहानी वाचन की प्रतियोगिता का माध्यम अंग्रेजी भाषा था। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच के कुल 28 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तीन स्तर पर प्रतियोगियों को बांटा गया था। प्रथम स्तर पर कक्षा 5, द्वितीय स्तर पर कक्षा 4 तथा तृतीय व अंतिम स्तर पर कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल के सदस्य अजीत शर्मा व दीपिका शर्मा थे। प्रतियोगिता में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायकों ने प्रथम श्रेणी में प्रांजल, अर्थव व अनन्या को द्वितीय तथा कुमकुम को तृतीय स्थान पर चुना। इसी क्रम में द्वितीय श्रेणी में राजवीर ने प्रथम, कनिका ने द्वितीय तथा नदीम व दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय व अंतिम श्रेणी में अक्षिता ने प्रथम, सिद्वार्थ ने द्वितीय तथा वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर मोनिका निर्वाण ने सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सभी को जीत की बधाई दी। निर्वाण ने कहा बच्चों के स्वर्गीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन महत्वपूर्ण और जरूरी है। संस्थान हमेशा स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास को समर्पित है ।