जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, पूर्व सांसद और पंजाब के सह प्रभारी हरीश चौधरी का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए हरीश चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को देश और राज्य को कमजोर करने वाली सरकार बताया। चौधरी ने कहा भाजपा का एक ही नारा है नाम बदलो, काम रोको।। मोदी जी देश के सभी वर्गों, जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। मोदी जी की आर्थिक नीतियों से देश पिछड़ गया हैं। व्यापारी, मजदूर वर्ग सभी कमजोर हुए हैं। महंगाई से आमजन त्रस्त हैं। बेरोजगारी से युवाओ में भारी रोष है। सीमा पर हर दिन भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं, मोदी जी देश के लोगों को जुमले दे रहे हैं। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।