जिले में कायाकल्प योजना में नंबर एक का खिताब पा चुके संस्थान आदर्श पीएचसी इस्लामपुर को शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सा मंत्री के हाथों जयपुर में सम्मानित किया गया । डिप्टी सीएमएचओ व क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ के नेतृत्व में प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने यह सम्मान प्राप्त किया। जिले के चिकित्सा संस्थानों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सम्मानित होने पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला प्रशासन, सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और जिलेवासियों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि सस्थान के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया के कार्यभार संभालने के बाद अस्पताल के संसाधनों की काया पलट कर रख दी है