राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्काउट गाइड विभाग ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया जिसमें सैकडों स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एंव छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को शहीद कर्नल जे.पी.जानू रा.उ.मा. विद्यालय से जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एम के अग्रवाल वन संरक्षक जयपुर, उपवन संरक्षक आर.एन मीणा, जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.बुनकर व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा टीमाराम मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ अस्पताल के सामने से होती हुई, बस स्टैण्ड, कोर्ट सर्किल, नेहरू पार्क होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। शहीद स्मारक पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत व सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने युवाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। रैली को हरी झण्डी दिखाने से पहले जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने युवाओं से कहा कि वर्तमान युग में प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहना जरूरी है जिसमें खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। स्काउटिगं की ओर से किये जा रहें विशेष कार्यो की सराहना की।