जिले में अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का 1 मई से 30 जून तक प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक वैध रामावतार शर्मा ने समस्त बाल विकास परियोेजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले शत-प्रतिशत लाभार्थियों को नाश्ता व गरम पोषाहार सहित समस्त गतिविधियों से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।