अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल जान्दू के निर्देशानुसार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्मिको द्वारा चूरू शहर के विभिन्न स्थानाें पर सघन कार्यवाही करते हुये चालान काटे गये। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि चालानिंग के दौरान समस्त तम्बाकू विक्रेताओं की दुकानें बन्द पाई गई। जिला सलाहकार डॉ. लाड कॅवर ने बताया कि चूरू शहर के सार्वजनिक स्थलाें का निरीक्षण किया गया और दुकानदाराें को कोटपा एक्ट पालना करने हेतु समझाईश की गई। इस मौके पर राजेश कुमार शर्मा, शिवसिह शेखावत, हेमन्त शर्मा, दीनदयाल लुगरिया उपस्थित थे।