स्थानीय गणपति नगर अणगासर रोड़ स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल प्रांगण में 29वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन्न समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने की, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआई बिमला बुडानिया थी। बुडानिया ने यातायात के नियमों के पालन करने से होने वाले सुखद परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम में यातायात अधिकारियों ने बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराया। इस अवसर पर यातायात सम्बन्धी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि की ओर से पुरूस्कृत किया गया। संस्था सचिव इंजी. पीयुष ढूकिया ने बच्चों को कहा कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर छात्र भविष्य में अच्छे चालक बने।