जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की ओर से विद्यालयों में लीगल लिट्रेसी क्लब खोलने के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जीबी मोदी पब्लिक स्कूल में जिले के 25वें लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन के निर्देशन में किया गया। क्लब का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायाधीश नेपाल सिंह के कर कमलों से किया गया। श्री नेपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खोले जा रहे लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान व इसके अधीन बने मूलभूत कानूनों की जानकारी देना है जिसके अंतर्गत वे सभी छोटी-छोटी बातें आती है जिनसे कि बच्चे अपने देश के प्रति स्वयं के कर्तव्यों को समझ सकें और आगे चलकर इस दिशा में विकास कर सकें। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सोहन शर्मा, विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निरजा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद बंसल आदि ने बच्चों को सरल भाषा में दैनिक उपयोग में आने वाले कानूनों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारिया ने लीगल लिट्रेसी क्लबों के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि इन क्लबों में बच्चों के लिए विधिक पठन सामग्री उपलब्ध करवायी गयी है और इन क्लबों में विधिक साक्षरता से संबंधित अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।