चुरूताजा खबर

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए वाहन व स्वयंसेवक सहित मिलेंगी विविध सुविधाएं

चूरू, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव- 2024 में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ‘कोई भी मतदाता न छूटे‘ के सिद्धान्त को अपनाते हुए दिव्यांग मतदाताओं को विविध सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अरविंद कुमार ओला ने बताया कि जिले के सादुलपुर में 3204, तारानगर में 3418, सरदारशहर में 2569, चूरू में 3357, रतनगढ़ में 3300, सुजानगढ़़ में 3648 दिव्यांग मतदाता सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 19496 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान की सुविधा, 10 या 10 से अधिक चलन अक्षमता वाले दिव्यांग मतदाताओं वाले बूथों पर व्हील चेयर की उपलब्धता, दिव्यांग मतदाताओं का प्राथमिकता से मतदान, प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायक/स्वयं सेवक, सभी बूथों पर रैम्प/कृत्रिम रैम्प की व्यवस्था, दृष्टिबाधित व श्रवण विकार वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि, पोस्टर, मानक संकेतक, साईन बोर्ड व सभी दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर लाने व ले जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही प्रत्येक दिव्यांग मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उसकी सहायतार्थ एक-एक दिव्यांग मित्र की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को जिले में मतदान दिवस 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने एवं अपने मत का प्रयोग करने व मतदाता सूची में अपना नाम देखना, अपना वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने सहित जानकारी प्रदान करने के लिए शपथ, रंगोली कार्यक्रम, बाईक रैली इत्यादि सहित विविध माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को सी-विजिल एप्प, सक्षम एप्प व वोटर हेल्प लाइन एप्प आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button