भारतीय जनता युवा मोर्चा की झुंझुनूं विधानसभा के मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित खाना-खजाना रेस्टारेंट में जिलाध्यक्ष सतीश गजराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चोपदार, खेलों इंडिया समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित छाबड़ा आदि अतिथि के रूप में मौजुद रहे। प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मिशाईल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा 11 मई 1998 को पोकरण में किये गये सफल परीक्षण दिवस को युवा मोर्चा शौर्य दिवस के रूप में मनायेगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 मई को प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी तथा मंडल अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी पोकरण में आयोजित शौर्य कलश कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा वहां की मिट्टी से निर्मित कलश में पोकरण की रज लेकर आयेंगे। राजस्थान में 10 से 13 मई को प्रत्येक विधानसभा में युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को रचनात्मक कार्यो के लिए प्रेरित करेंगे तथा पोकरण से लाये हुए कलश व रज की पुजा कर तिलक लगायेंगे। झुंझुनूं विधानसभा का युवा शक्ति सम्मेलन 11 मई को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।