सूरजगढ़ ब्लॉक के जीनी ग्राम पंचायत के धींधवा गांव में सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयुष्मान जागरूकता कार्यक्रम सांसद संतोष अहलावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अहलावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के सम्पूर्ण विकास के लिये कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके दुख-सुख में हर कदम पर साथ है। सांसद अहलावत ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम विकास और स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलवाने के लिये चयन किया गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक अलग-अलग स्कीम्स के बारे में आमजन को जागरूक करने लिये जगरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमो में सरकार समुदाय स्तर पर लोगों के बीच जाकर उन्हें जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिये जागरूक और प्रेरित करने का कार्य किया जाता हैं। सीईओं बुनकर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अब प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी इसके लिये सर्वे का कार्य चल रहा है। वर्तमान में सरकार की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित हो रही है। जिसके तहत 3 लाख रुपये तक का इलाज प्रति परिवार निजी अस्पतालों में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष खोलिया ने भी सम्बोधित किया।