प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मण्डेलिया व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य रफीक मण्डेलिया ने शनिवार देर शाम सुभाष चौक, मोचीवाडा, मोहल्ला व्यापारियान में तीन स्थानों पर विशाल जन सभाओं को सम्बोधित किया। सुभाष चौक पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने चूरू शहर की दुर्दशा के लिए आडे हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 25 सालो में खुद तो एक भी उल्लेखनीय काम किया नही, कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं स्वीकृत की थी उनको पूरा नही होने दिया। रफीक ने कहा कि हाजी मकबूल मण्डेलिया ने गन्दे व बरसाती पानी के निकास के लिए डेऊनेज योजना स्वीकृत करवाई थी उसको राजनीतिक पुर्वाग्रह में पडकर पूरा नही होने दिया। बरसात के दिनों में चूरू की जनता डूब जाती है और मंत्री जी जयपुर जाकर बैठ जाते है। भाजपा ने चूरू का विकास करवाने की बजाय विनाश करवाया है। पूर्व विधायक मण्डेलिया ने मेडिकल कॉलेज, ए ग्रेड चिकित्सालय खोलने, महिला चिकित्सालय, कन्या महाविद्यालय शहर भर में सडको का जाल बिछाने का दावा करते हुए कांग्रेस को 36 कोम की पार्टी बताया। जनसभाओं के दौरान सुभाष चौक पर पूर्व सभापति हाजी चान्द मोहम्मद छिम्पा, योगेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा मोचीवाडा में बनारसी लाल राजोतिया, राकेश सोनी, दिनेश टेलर, घनश्याम शर्मा, चान्द सरोठिया, सुभाश प्रजापत, गुरूमुखदास राजपाल, वेदप्रकाश सोनी, बनवारी लाल कुलथीया, गोपाल प्रजापत ने स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड तहसीलदार राधेष्याम स्वामी, गुटुराम राजोतिया, बनवारी लाल सोनी ने किया। मोहल्ला व्यापारियान में सैकडों युवको ने डीजे, आतिषबाजी कर जोरदार स्वागत किया। सभा का संचालन मोहम्मद इदरीश खत्री ने किया। ।