जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडीआर सेंटर में आयोजित कार्यशाला में ईवीएम व वी वी पेट द्वारा अधिवक्ताओं को मतदान प्रक्रिया की महत्ती जानकारी दी गई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है इसलिए मतदाताओं को उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने एवं संभावित आशंकाओं को दूर करने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वोट करने के साथ ही वीवीपेट मशीन पर एक स्लिप प्रदर्शित होगी जो सही क्र.संख्या, अभ्यर्थी का नाम व चुनाव चिन्ह का प्रदर्शन करेगी जिसे मतदाता देख सकते है। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास ऐचरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती महेश्वरी बरोड़, प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार व अमित कुमार एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।