झुंझुनू,[नीरज सैनी ] जिले की इस्लामपुर ग्राम पंचायत की गोयन बस्ती में गंदे पानी के भराव की समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि गंदे पानी के भराव में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे 11 हजार की लाइन जा रही है विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। वही पशु मवेशी कई बार इस गंदे पानी में डूब कर मर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर जलदाय विभाग का ट्यूबवैल बना हुआ है जिससे होकर पाइपलाइन इसी गंदे पानी से आ रही हैं जिसके कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही छोटे बच्चों के लिए यह पानी का भराव जानलेवा साबित हो सकता है जिसको लेकर स्थानीय लोग हमेशा आशंकित रहते हैं। स्थानीय निवासी महिलाओं ने बताया कि इस स्थान पर इतने मच्छर फैले हैं कि इससे सो नहीं सकते, बदबू से बुरा हाल है खाना खाते वक्त भी मच्छर थालियों में आकर गिरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्योंकि यहां पर दलित वर्ग के लोग रहते हैं इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का इधर ध्यान नहीं जा रहा है या जानबूझकर इस समस्या की उपेक्षा की जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत सरपंच आशाराम ने बताया कि डेरिया की ढाणी के पीछे आधे गांव के गंदा पानी नालियों से आकर इकट्ठा होता है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत यहां पर तालाब बनाने के प्रयास में है, रही बात सीवरेज लाइन की तो ग्राम पंचायत के बजट में वह नहीं है इसलिए राज्य सरकार चाहे तो वह कर सकती है। इसमें करोड़ों रुपए लगने की संभावना है जो सिर्फ राज्य सरकार ही वहन कर सकती है। इतना तो साफ़ है की गोयन बस्ती की ये समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है। वही बिजली विभाग व जलदाय विभाग को भी इसमें संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे होने वाले संभावित बड़े हादसे को टाला जा सके। गंदे पानी के भराव की समस्या के चलते यहाँ पर पशु मवेशी डूबकर मरते रहते वही बीमारिया फैलने की आशंका भी बनी हुई है। महिलाओ का मन भी छोटे बच्चो को संभावित हादसे के बारे में सोच कर दहल उठता है।