ताजा खबरसीकर

चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का श्रीमाधोपुर स्टेशन पर भव्य स्वागत

श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] आजशुक्रवार को पहली बार श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-बांद्रा द्वि साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव हुआ। ट्रेन का ठहराव होने से लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए सांसद सुमेधानंद, विधायक झाबरसिंह खर्रा, रेलवे के एडीआरएम आरपी मीणा, सीडीसीएम राकेश कुमार का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। आज सुबह चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार श्रीमाधोपुर स्टेशन रूकी। इस मौके पर कस्बे की विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन के साथ सांसद सुमेधानंद व विधायक खर्रा ने रेल चालक का मुंह मीठा कराया और माल्यार्पण के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीआरएम मीणा ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को बांद्रा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होकर श्रीमाधोपुर स्टेशन पर सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी। बुधवार व रविवार को चंडीगढ़ से बांद्रा के लिए रवाना होकर श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 23 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। श्रीमाधोपुर में इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट रहेगा। इस मौके पर डॉ. माधव सिंह, स्टेशन अधीक्षक अर्जुनसिंह जाखड़, सी सैक्शन इंजीनियर जितेन्द्र ओसवाल, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश कयाल, नारायण मानव सेवा समिति के छाजूराम खेड़ीवाल, एडवोकेट बाबूलाल शर्मा, सागरमल हलवाई, विजय कुमार चौधरी, पूर्व स्टेशन अधीक्षक जेपी वर्मा, जुगलकिशोर चौधरी, अरविन्द कयाल, एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेक प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button