ताजा खबरसीकर

श्रीमाधोपुर में ट्रेनों का ठहराव व यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग

श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] नारायण मानव सेवा समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के लोगो ने आज श्रीमाधोपुर में द्वि साप्ताहिक ट्रेन चंडीगढ़ बांद्रा, साप्ताहिक ट्रेन सराय रोहिल्ला-बांद्रा ट्रेन को रेगुलर करने व अन्य ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रबंधक के नाम का ज्ञापन एडीआरएम आरपी मीणा को सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली, अजमेर वाया रींगस ट्रेन चलाने, शटल ट्रेन चलाने, अजमेर-दिल्ली सरायरोहिला के बीच चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन जो पहले यहां रुका करती थी,वर्तमान में उसका ठहराव यहां बंद कर दिया गया, उसका पुनः ठहराव कराया जाने। श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज व डीएफसीसी द्वारा बनाये गए फुट ओवरब्रिज को आपस में जोड़कर पूर्वी दिशा में बसें लोगो को आवागमन में राहत दिलाने तथा श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण विंडो, पार्सल बुकिंग ऑफिस एवं ए श्रेणी का वेटिंग रूम बनवाने की मांगे भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button