खेत-खलियानचुरूताजा खबर

चूरू में फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों से भ्रमण दल हुआ रू-ब-रू

केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्य केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक पुनित कुमार मित्तल ने कहा है कि जिले में फसल खरीफ -2018 सम्वत् 2075 में सूखे से प्रभावित ग्रामों में निरीक्षण कर एवं प्रभावित काश्तकारों एवं जनप्रतिनिधियों से फसल खराबे की जानकारी प्राप्त कर मुआवजे की रिपोर्ट सरकार के पास भिजवाई जायेगी। वे मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिले में खरीफ फसल खराबा सवत् 2075 के संबंध में अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल की जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अध्ययन दल मंगलवार को जिले की सरदारशहर तहसील के ग्राम जीवणदेसर, मेहरासर चाचेरा, राणासर बीकान, दुलरासर एवं रतनगढ तहसील के ग्राम लोहा, भोजासर , सांवतिया में फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर वास्तविक खराबे की रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष मुआवजे के लिए प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया जिले में 917 राजस्व ग्रामों में से 163 गांव 33 से 100 प्रतिशत फसल खराबे से प्रभावित है तथा इन गांवो के प्रभावित काश्तकारों को फसल खराबे के लिए मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 33 से 100 प्रतिशत फसल खराबा वाले चूरू चहसील क्षेत्र के 17 राजस्व ग्राम, सरदारशहर के 46, रतनगढ के 15, सुजानगढ का एक राजस्व ग्राम, राजगढ के 7 एवं तारानगर तहसील क्षेत्र के 77 राजस्व ग्राम फसल खराबे से प्रभावित है। बैठक में चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड ने कहा कि चूरू तहसील क्षेत्र का राजस्व ग्राम खण्डवा पट्टा के आस-पास के गांव भी फसल खराबे से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में तैयार की गई फसल खराबा रिपोर्ट सही है जिसके अनुरूप प्रभावित काश्तकारों को अधिकाधिक मुआवजा मिलना चाहिए। जनप्रतिनिधि विमल कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन में आवारा पशुओं द्वारा फसल खराबे को भी शामिल किया जाना चाहिए। किसान सभा प्रतिनिधि करतार सिंह ने कहा कि राजगढ तहसील क्षेत्र में सिद्धमुख राजस्व ग्राम के आस-पास के गांवों को भी शामिल किया जाये। इस अवसर पर केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्य भारतीय खाद्य निगम के डीजीएम अनिल ढिल्लन, निती आयोग की आर्थिक सलाहकार ऑफिसर लक्ष्मी गुप्ता, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव एस.बी.तिवाड़ी, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, सीईओ डॉ.नरेन्द्र चौधरी, समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार, प्रधान, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button