ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सन्त कभी अपने लिए नहीं जीता – देवाचार्य

राधा सर्वेश्वर संस्थान गिरिराज अन्य क्षेत्र गोवर्धन की सहायतातार्थ चौकड़ी का विश्राम भवन बजाज रोड़ सीकर में चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर व्यासपीठ से बोलते हुए जगदगुरु राधामोहन शरण देवाचार्य ने कहा कि सन्त कभी अपने लिए नहीं जीता उन्होंने कहा कि जिसको पाना संभव नहीं वह संसार है एवं जिसको खोना संभव नहीं वह परमात्मा है, भगवान नारायण का नाम लेने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है महाराज ने जड़ भरत के चरित्र को विस्तार से समझाया और कहा सद चरित्र मनुष्य को समाज में अपने आप ऊंचाइयां मिल जाती है। कथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाल्मीकि जी ने कहा की कल बुधवार को राम जन्म, कृष्ण जन्म प्रसंग के साथ नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button