चुरूताजा खबरधर्म कर्म

चूरू में गोगा भक्त हनुमान प्रसाद पिपलवा की 54वीं पुण्य तिथि पर जागरण का आयोजन

स्थानीय प्रतिभानगर में महाबीर प्रसाद पुजारी की गोगा मेड़ी पर शुक्रवार रात्रि को गोगा भक्त हनुमान प्रसाद पिपलवा की 54वीं पुण्य तिथि पर गोगा जी महराज के जागरण में रात भर गुंजी भजनों की स्वरल हरिया। कैलाश चन्दनवहाल ने बताया कि मेड़ी के भगत कमल पिपलवा द्वारा दिपप्रज्यलित ज्योत लेकर जागरण का शुभारम्भ किया गया। जागरण में फतेहपुर के संत चिमा नाथ महाराज ने मनाया मेरी देवा गणपत गणेश मनाया मेरी आज भवानी बाछल माता बैठी भंरोखा के माय ….मेडी पर दिखे कोनी चानणों, अरे द्वार पालो ….कन्हैया से कहदो, मेरे आदि भजनों से जागरण को प्रवान चठाया।श्याम लाल उपाध्यान ने चौषठ जोगनीए ’…म्होर आंगनी रा जाय, दुर्गा माता आ ज्या अखाडे के माय …तन मनावा मैया शारादा ऐमा, पिथाराम मेड़ी के पुरूणा राम रूकामानन्द ने बाछलमाता न्हाण संजोया …जोगीन अलख जगाया से सरिया मेड़ी के कलाकार सुरेश दईया ने दादा मेरा थेले जावो सोने का नारियल, गोगा धर्मी कांयका बाजेए ढोल कांयका गांवए मंगला चार आदि भजनों नृत्य करते हुए भाव विभोर करदिया कन्हैयालाल खदोलिया, गोपाल पिपलवा सुरेश सैठी आदि ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तारा चन्द सैन, महाबिर प्रसाद सांखला, गोगराज शर्मा गोगाभवन, पवन पिपलवा ,रोहिल शर्मा, निरू पिपलवा, प्रकाश शर्मा, पंकज, कालू ,नवहाल रिहकरण टांक आदि ने आयोजकिय सहयोग प्रदान किया ढोलक मास्टर राजराणा बैन्जों पर मेहन्दी हस्न खां आदि जोरदार संगत देकर भक्तों को खूब नचाया महाबिर प्रसाद पुजारी ने अभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button