विद्यालय प्रांगण में स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की दो छात्राओं हर्षिता दाधीच पुत्री संजय दाधीच एवं साक्षी शर्मा पुत्री उमाशंकर शर्मा जिन्होंने सत्र 2017-18 में कक्षा 10 में क्रमश: 93.50 एवं 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है को विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राठौड ने मिठाई खिलाकर एवं स्कूटी की चाबियां सौंपकर बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होनहार बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु पदमाक्षी योजनान्तर्गत स्कूटी प्रदान की है, जिसकी घोषणा बजट में सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग मेघावी बालिकाओं के लिए स्कूटी वितरण योजना के अन्तर्गत की गई। प्रधानाचार्य ने राज्य सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर योजना से लाभान्वित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चें परिवार, विद्यालय एवं राष्ट्र का गौरव होते है तथा इनसे अपेक्षा की जाती है कि वे जीवन में इसी तरह आगे बढक़र परिवार एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय के कल्पना जांगिड़, नवनीत शर्मा, महेश शर्मा, सुनील शर्मा, कुलदीप दीक्षित, विजया राठौड़ एवं समस्त अध्यापक – अध्यापिकाऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीत अध्यापक इंतजार अली ने किया।