चुरूताजा खबर

चूरू में हीलीयम गुब्बारा खुले आकाश से देगा मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि हमें सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि सुदृढ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जिम्मेदारी मतदान के समय ओर भी बढ जाती है। उन्होंने कहा कि हमें मतदान में विकलांगों एवं महिलाओं की भागीदारी को भी बढाना है। अग्रवाल शुक्रवार को मतदान जागरुकता के लिए हीलीयम बैलून छोड़ने के अवसर पर जिला परिषद प्रांगण में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वतंत्र मतदान के लिए स्वीप के माध्यम से मतदाताओं में जागरुकता फैलाई जा रही है। इसमें मीडिया की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी तक मतदान की जानकारी पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः मीडिया को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदाता जागरुकता में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। हीलीयम गुब्बारे पर मतदान जागरुकता एवं मतदान की अपील के बैनर लगाये गये जिससे आकाश में उड़ते हुए गुब्बारे के माध्यम से आमजन को मतदान में भागीदारी की प्रेरणा मिल सकेगी। बैलून छोड़ने के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलाई। हीलीयम गुब्बारे को आकाश में छोड़ने के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया, एसीओ श्री नरेन्द्र चौधरी सहित जिला परिषद कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button