स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवा में निरंतर प्रयासरत संस्था केसर महावीर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 25 नवंबर को एक शाम कुमार विश्वास के नाम आयोजित किया जायेगा। रामलीला मैदान में शाम सात से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले रामांचक अनुभव में देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास रोमाचंक कविता पाठ करेंगे। ट्रस्ट के डॉ. वीके जैन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि कुमार विश्वास कविताओं व संगीतमय कार्यक्रम में स्वच्छ व स्वस्थ भारत अभियान को अधिक गतिशीन बनाकर जन जागृति व कर्तव्य भावना को प्रेरित करेंगे। डॉ. जैन ने बताया कि अभी भी लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। सफाई के लिए सभी को जागरूक होकर प्रयास करने होंगे। इस कविता पाठ का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि कविता के माध्यम से आमजन को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि आयोजन में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कार्यक्रम के सह संयोजक लायंस क्लब, लियो क्लब, भारत विकास परिषद, जैन सोशल ग्रुप, रोटरी क्लब व आईएमए है। डॉ. जैन ने सभी से अपील की है कि इस सदी के सबसे रोमांचक अनुभव के लिए कुमार विश्वास के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेवे। इस मौके पर सचिन अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, प्रकाश सर्राफ, गजेन्द्र जैन, जयंत जैन सहित अनेक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आमजन का निशुल्क प्रवेश व बैठना सुनिश्चित किया गया है।