गाँव श्योदानपुरा मे किसानों के मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्य तिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया और किसानों के हितों के लिये संघर्ष करने वाले कुम्भाराम आर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजली दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वाँ चूरु ने कहा चौधरी कुम्भाराम आर्य किसी एक कोम के नेता नहीं थे , उन्होने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को आगे बढाया। चौधरी कुम्भाराम आर्य ने किसानों , मजदूरों और पीडि़त लोगों के लिये जीवन भर संघर्ष किया और उनकी आवाज बने। सांसद कस्वाँ ने खास रुप से युवाओं को आगाह करते हुये कहा की पढ़ लिखकर आपको खेती में नवाचार करना है और किसानों को आगे बढ़ाना है, तभी चौधरी कुम्भाराम आर्य को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सांसद ने गाँव श्योदानपुरा की बेटी सुप्रिया कालेर जो गाँव की पहली बेटी आरएएस बनी है का शाल ओढाकर सम्मान किया और किसानों के हित मे नवाचार कर उन्हे आगे बढाने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुचित्रा आर्य पुर्व विधायक नोहर ने कहा कि चौधरी कुम्भाराम आर्य ने हमेशा ही किसान के हितो की चिंता की और किसानों को जमीन का मालीक बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया । चौधरी कुम्भाराम आर्य ने उस समय जब लोग बेटियों को बहुत कम विद्यालय मे भेजते थे , उस समय बेटियों को शिक्षित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया । उन्होनें अपनी आखिरी साँस तक किसान और मानव मात्र की भलाई की। विशिष्ट अतिथी नरेंद्र बुढानीया ने कहा की चौधरी कुम्भा राम आर्य ने जाति पांती से उपर उठकर किसानो के मसीहा के रुप मे कभी भी ना भुलाये जाने वाला काम किया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उदबोधन में चूरु के पुर्व विधायक रावतराम आर्य ने कहा की चौधरी कुम्भाराम आर्य ने किसानों के लिये अतुलनीय काम किया, कार्यक्रम में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पुर्व मंत्री हमीदा बेगम,रामनाथ कस्वाँ पुर्व प्रधान, पुर्व प्रधान रणजीत सातड़ा,पुर्व प्रधान अमीलाल कस्वाँ, हुसैन सैय्यद , कुन्दनमल बाबल , ड़ॉ राहुल कस्वाँ, मोहनलाल आर्य, रामकरण चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में रियाजत खान, समाजसेवी महावीर कटारिया, पुर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगीड़, धर्मेन्द्र बुढानीया, भामाशाह अमरचन्द पुनिया, गुमानाराम पुनियाँ, पदमाराम कालेर, पेमराज गेट विशिष्ट अतिथि के रुप मे मंचस्थ थे। कार्यक्रम का संचालन महावीर नेहरा ने किया। इस अवसर पर आरएएस बनी सुप्रिया कालेर, शहीद सुभाषचंद्र गेट के भाई जगदीश प्रसाद, स्वतन्त्रतासेनानी मोबाराम गेट के पौत्र दलीप गेट, स्वतन्त्रता सेनानी हरजीराम गेट की पत्नी अणची देवी सहित चौधरी कुम्भाराम आर्य ग्राम विकास समिति श्योदानपुरा के सभी सदस्यों को शाल ओढाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा मनीषा शान्डिलय का धरती धौरां री किसान सम्मेलन व चौधरी कुम्भाराम आर्य की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम मे अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका सादुलपुर की मनीषा शान्डिलय का धरती धौरां री लोकगीत को किसानो ने खुब सराहा और पुर्व मंत्री हमीदा बेगम ने ईस लोकगीत को मनीषा जी के साथ खडे होकर गाया और राजस्थान के यशोगान पर भावुक हो गई। सचिन और रोहित ने भी देशभक्ति गीतों से समा बाँधा। कार्यक्रम का संचालन महावीर नेहरा ने किया।