खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीएमएस युनियन अध्यक्ष की पत्नी ने महिला परिचालक को रूपयों का बैग वापस देकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार केसीएमएस युनियन अध्यक्ष रामलाल वर्मा व उनकी पत्नी शांती देवी गुरूवार शाम करीब सात बजे सिंघाना से खेतड़ी जा रही राजस्थान रोड़वेज में बैठ कर कॉपर आ रहे थे। इसी दौरान बस के अंदर एक काले रंग का महिला बैग पड़ा हुआ मिला। महिला ने घर जाकर देखा तो उसमें 24 हजार एक सौ रूपए व अन्य सामान मिला। जिसके अंदर महिला परिचालक शिथल निवासी सरीता का कार्ड था जिसमें उसके माेबाईल नंबर लिखे हुए थे। महिला ने उन नंबर पर फोन किया तो सरीता थाने में बैग गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने में बैठी हुई थी। परिचालक सरीता ने बताया कि बैग में दो दिन का कलैक्शन था। जब बैग बस में नही मिला तो कॉपर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आई तो उसी दौरान शांती देवी ने फोन पर बताया कि काले रंग का पर्स क्या आपका है। फोन आने के बाद जैसे सांस में सांस आया और शांती देवी ने पर्स लेने के लिए अपने घर पर बुलाया। पर्स में 24 हजार सौ रूपए, बस टीकट स्टेटमेंट थे। महिला परिचालक सरिता देवी को उनकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया।